क्या करें अगर आपका बच्चा् ड्रग एडिक्ट है? What to do if your child is a drug addict?

Addiction

अगर आपको ये आशंका है कि आपका बच्चा नशीली दवाओं का सेवन कर रहा है, तो सबसे पहले तो आप नशीली दवाओं, उनके परिणाम और साधनों के बारे में ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी हासिल करें। लेकिन जब तक आपका शक पुख्ताश न हो, बच्चेश पर ऐसा बिलकुल जाहिर न होने दें।

सबसे पहले आप अपने बच्चेो के कमरे और उसके सामान की जांच करें। क्यों कि ड्रग का सेवन करने वाले ड्रग्स से जुड़ा सामान अपने बैग, बाथरूम, बेडरूम, दराज या कार में रखते है। इस सामान में कई तरह की चीजें शामिल होती हैं, जैसे- सिगरेट रोलिंग पेपर और रोलिंग व्हील, पाईप हबली–बबली या टूटी बोतल का उपरी हिस्सा, पावडर, गोलियां व पौधे, ऐश ट्रे या पॉकेट में पाउडर, पत्तियां या बीज, फ्लेवर्ड तंबाकू।

अपने बच्चे को ड्रग्स से दूर रखने के लिए सबसे जरूरी यह है कि आप उसके साथ ईमानदारी भरा और अच्छा रवैया अपनाएं। जब आप दूर हों, तो उसके दोस्त, दोस्तों के रहन सहन और आदतों की जानकारी लें और लगातार उनसे संपर्क में रहें।

अगर आपको पता चले कि आपका बच्चा नशीली दवाओं का सेवन कर रहा है, तो आप नशे की आदत छुड़ाने में लगे संगठनों से सम्पर्क करें। उनकी मदद से आप अपने बच्चेे को आसादी से नशीली दवाओं के चंगुल से मुक्त करा सकेंगे।

किन बच्चों में ड्रग एडिक्ट होने की ज्यादा संभावना हैं इसको कम उम्र से ही कैसे पहचाने :

इन बच्चो में प्रायः नशे के आदि होने की सम्भावना अधिक होती है l इन अभिवावक किसी मनो: चिकित्सक से अवश्य परामर्श ले और जिससे वो नशे से लिप्त होने की सम्भावना को समाप्त कर पाए

Most concerned Child Mental aliments are Irritability Spectrum Disorders as irritability is the common symptoms in these, e.g. :

इर्रीटेबिलिटी (चिडचिडाहट) स्पेक्ट्रम डिसऑर्डर्स से पीड़ित बच्चों में नशा लेने की संभावना अधिक रहती है |

ये डिसऑर्डर्स निम्न प्रकार से हैं :

1. चंचल , अस्थिर, एकाग्रता का आभाव वाले बच्चे

ADHD associated conduct problems,

2. बात को न मानने वाले और जिद्दी

Oppositional defiant disorder,

3. मनो: दशा और मनो: स्तिथि में असंतुलन और मूड में क्षण- क्षण में परिवर्तन

Bipolar Disorder,

4. अत्यधिक क्रोध या छोटी छोटी बातों पर क्रोधित हो जाना

Intermittent Explosive Personality Disorder,

5. हमेशा परेशान और विचलित रहने वाले बच्चे

Disruptive Mood,

6. नियमो को न मानने वाले और आज्ञा का बहुत प्रतिकार करने वाले बच्चे

Dysregulation disorder,

7. झूठ बोलना ,चोरी करना और अपराधिक प्रवृति

Conduct Disorder

8. परिस्थितियों से सामंजस्य न बिठा पाने वाले और जल्दी हताश हो जाने वाले बच्चे

Adjustment Disorder etc.

By: Dr R.K. Thukral

Write a comment

Your email address will not be published. All fields are required